Highlights
- लखनऊ में गैंगरेप का मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा गिरफ्तार
- पुलिस ने इमरान उर्फ मुस्तफा के पैर में गोली मारी
- इमरान के पास 32 बोर की पिस्टल कार्टून और बाइक बरामद
UP News: यूपी के लखनऊ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लखनऊ के थाना विभूति खंड के अंतर्गत शनिवार को ट्यूशन पढ़ाकर घर जा रही युवती के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान उर्फ मुस्तफा की पुलिस को कठौता झील के पास होने की जानकारी मिली थी। लगभग 3:30 बजे इमरान और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। दरअसल पुलिस ने जब उसके वाहन को रोकने की कोशिश की थी तो मुस्तफा ने फायरिंग की थी, इसके बाद जब पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की तो मुस्तफा के पैर में गोली लगी।
32 बोर की पिस्टल कार्टून और बाइक बरामद
इमरान के पास 32 बोर की पिस्टल कार्टून और बाइक बरामद हुई है। नानपारा बहराइच का रहने वाला इमरान विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहकर ऑटो चलाता है। उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि टीचर के साथ गैंगरेप करने में शामिल इमरान के दोस्त आकाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। इस बात की जानकारी डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने दी है।
खबर अपडेट हो रही है…