थम नहीं रहे कुत्तों के हमले, पालतू तो कभी आवारा डॉग्स बना रहे शिकार, जानें कब-कब ये हुए हिंसक

नोएडा में कुत्ते के हमले से मासूम की मौत

नोएडा में कुत्ते के हमले से मासूम की मौत
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कुत्तों के हमले से आम लोग त्रस्त हैं। कभी घरों के पालतू तो कभी गली के आवारा कुत्ते लोगों को घायल कर रहे हैं। कई बार कुत्ते इतने हिंसक हो जा रहे है कि लोगों की तक जान तक जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार आंख बंद करके हाथ पर हाथ रख बैठे हैं। ताजा मामला सोमवार को नोएडा सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का है। यहां टावर-30 के पास आठ महीने के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। पास में खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि हाल ही में कब-कब और कहां से ये मामले सामने आए हैं।

दिल्ली भलस्वा डेयरी: पिटबुल ने महिला को किया लहूलुहान 

17 अक्तूबर दिन सोमवार: दिल्ली में भलस्वा डेयरी इलाके में पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने गली से गुजरती महिला को बुरी तरह काटकर लहूलुहान कर दिया। महिला के चीखने-चिल्लाने पर एकत्र हुए लोगों ने किसी तरह उसे कुत्ते के चंगुल से बचाया। महिला के दोनों पैरों से लेकर कमर तक गहरे जख्म हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गाजियाबाद वैशाली: 11 साल की बच्ची को कुत्ते ने दिए 21 जख्म

12 अक्तूबर दिन बुधवार: गाजियाबाद के वैशाली की रामप्रस्था ग्रीन की सीवीटेक सोसायटी में 11 साल की बच्ची तनिष्का अग्रवाल पर हमला कर दिया। उसे सुरक्षा गार्डों ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसके तुरंत बाद कुत्ते ने फिर से काट लिया। दो बार के हमले में बच्ची की दोनों टांगों में 21 जख्म हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसके पिता उमेश अग्रवाल ने इंदिरापुरम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

फरीदाबाद बल्लभगढ़: पिटबुल ने 10 साल के बच्चे को किया जख्मी

13 अक्तूबर दिन गुरुवार: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ गांव मुजेड़ी में घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसी दौरान मां आ गई और बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया। घटना के बाद बच्चा काफी डरा हुआ है। दोनों पैर व हाथों पर कुत्ते के काटने के निशान हैं।

गाजियाबाद इंदिरापुरम: 11 वर्षीय बच्चे को लोगों ने बचाया

24 सितंबर: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में काला पत्थर रोड स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में बाहर से लौट रहे 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया। मां नाजिया ने आरडब्ल्यूए से इस संबंध में शिकायत की थी।

लखनऊ, कैसरबाग: 82 वर्षीय महिला को पिटबुल ने नोंचकर मार डाला

12 जुलाई मंगलवार: लखनऊ में कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी (82) को उनके घर में पल रहे पिटबुल ने नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने उनको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई थी।

विस्तार

कुत्तों के हमले से आम लोग त्रस्त हैं। कभी घरों के पालतू तो कभी गली के आवारा कुत्ते लोगों को घायल कर रहे हैं। कई बार कुत्ते इतने हिंसक हो जा रहे है कि लोगों की तक जान तक जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार आंख बंद करके हाथ पर हाथ रख बैठे हैं। ताजा मामला सोमवार को नोएडा सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का है। यहां टावर-30 के पास आठ महीने के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। पास में खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि हाल ही में कब-कब और कहां से ये मामले सामने आए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *